TMC की बागी विधायक बैशाली डालमिया TMC ने कार्रवाई की है. तृणमूल कांग्रेस की अनुशानात्मक कमेटी ने हावड़ा की बाली सीट से विधायक बैशाली डालमिया को पार्टी से निलंबित कर दिया है. डालमिया को पार्टी विरोधी तेवरों के चलते तृणमूल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. हाल ही में कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ भ्रष्ट नेता दीमक की तरह पार्टी को चट कर रहे हैं. बैशाली डालमिया ने हाल ही में कहा था कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ भ्रष्ट नेता दीमक की तरह पार्टी को चट कर रहे हैं. वहीं डालमिया ने कहा कि निलंबन की खबर मुझे समाचार चैनलों के माध्यम से मिली है. उन्होंने कहा कि वो जनता के लिए काम करती रहेंगी.