बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर छिड़े विवाद पर विराम लग गया है. आज ही राज भवन के राजेन्द्र मंडप में दोपहर 12:30 बजे कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. वर्तमान में CM सहित 13 मंत्री हैं, जबकि 25 मंत्रियों की जगह खाली है. आज तक की खबर के मुताबिक बीजेपी कोटे से 9 और जेडीयू कोटे से 8 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन, सम्राट चौधरी, नितिन नवीन को मंत्री पद सौंपा जा सकता है. वहीं, जेडीयू से जामा खान, संजय झा और सुमित सिंह के नामों की चर्चा है. बता दें कि बिहार में ऐसे कई मंत्री हैं, जिनके पास 5-6 विभागों की जिम्मेदारी है. इसकी वजह से लगातार सवाल उठ रहे थे कि आखिर क्यों नीतीश कुमार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर रहे हैं?