कांग्रेस में उठ रहे नेतृत्व परिवर्तन की मांग के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के नए प्रमुख को लेकर फैसला हो सकता है. इसके लिए सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर सकती हैं. बैठक में पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया है. उन नेताओं को भी बुलावा भेजा गया है जिन्होंने हाल ही में चिट्ठी लिखकर पार्टी में स्थाई अध्यक्ष समेत संगठन में बदलाव की मांग रखी थी. खबर है कि 10 जनपथ पर होने वाली इस बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी.