Tokyo Olympics 2020: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को टोक्यो ओलिंपिक जाने वाली भारतीय टीम के लिए चीयर सॉन्ग (Cheer4India) रिलीज किया. 'चीयर4इंडिया... हिन्दुस्तानी वे' (Hindustani Way) सॉन्ग को मशहूर संगीतकार ए आर रहमान (AR Rahman) और युवा सिंगर अनन्या बिरला (Ananya Birla) ने मिलकर तैयार किया है. इस दौरान खेल मंत्री ने कहा कि - 'मैं सभी देशवासियों से इस गीत को सुनने और साथियों से इसे शेयर करने और टोक्यो ओलंपिक के लिए पूरे भारतीय दल के लिए यह दिखाने के लिए चीयर करने का भी अनुरोध करता हूं कि हम आपके साथ हैं.'
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के मुताबिक भारत से इस बार 119 खिलाड़ियों का दल टोक्यो ओलिंपिक में शरीक हो रहा है. इनमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी हैं. ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा ओलिंपिक दल है.
23 जुलाई से Tokyo Olympics 2020 बिना दर्शकों के शुरू हो रहा है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम उद्घाटन समारोह के दौरान भारत के ध्वजवाहक होंगे. तो वहीं पहलवान बजरंग पुनिया को 8 अगस्त के समापन समारोह में भारत का ध्वजवाहक बनाया गया है.