जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब भारत की नई खेल सनसनी बन गए हैं. टोक्यो में गोल्ड मेडल जीतकर नीरज ने जो इतिहास रचा है उसकी बातें अब टीवी की दुनिया से लेकर इंटरनेट तक हर जगह हो रही है. आलम ये है कि पदक जीतने के 24 घंटे बाद ही इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 10 लाख से बढ़कर 25 लाख हो गई. हर कोई उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है.
महानतम क्रिकेटर कपिल देव ने सोमवार को उनका एक टीवी चैनल पर इंटरव्यू लिया और मजेदार सवाल पूछे. कपिल ने नीरज से जब उनकी शादी पर सवाल पूछा तो वे झेंप गए. उन्होंने कहा कि अभी मेरा पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ स्पोर्ट्स की तरफ है. हालांकि जब कपिल ने उनसे लव या अरेंज मैरिज करने के सवाल किया तो उन्होंने इसका तफ्सील से जवाब दिया. नीरज ने कहा कि घर वाले अपनी मर्जी से शादी करना चाहे तो भी कोई दिक्कत नहीं है और अगर मुझे लव मैरिज करनी होगी तो भी कोई दिक्कत नहीं है. नीरज ने बताया कि अगर उनको कोई लड़की पसंद आई तो वह अपने घर वालों से बात करेंगे और शादी करेंगे. हालांकि, अभी वह अपने खेल पर ही ध्यान देना चाहते हैं.
दूसरी तरफ नीरज चोपड़ा पर इनामों की भी बरसात हो रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके लिए छह करोड़ रुपए, जबकि पंजाब के मुख्ममंत्री अमरिंदर सिंह ने दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट बोर्ड और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी चोपड़ा को एक-एक करोड़ रुपए का पुरस्कार देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: London Olympic में भारत की टॉर्च बियरर रहीं पिंकी अब चाय बागान में कर रहीं हैं मजदूरी