कोरोना (Covid-19) संकट के बीच खेलों का महाकुंभ (Tokyo Olympic) 23 जुलाई से शुरू होने वाला है जिसे लेकर दुनिया के तमाम मुल्कों के खिलाड़ी कमर कस चुके हैं. हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इस बार स्टेडियम में जहां दर्शक नदारद होंगे वहीं कई दिग्गज खिलाड़ी भी खेलों के इस सबसे बड़े मंच पर एक्शन में नजर नहीं आएंगे. आइए जानते हैं कौन-कौन से वे सुपर स्टार खिलाड़ी हैं जिसे टोक्यो ओलंपिक में हम सब मिस करेंगे.
राफेल नडाल
'लाल बजरी के बादशाह' कहे जाने वाले 35 साल के राफेल नडाल ने फिटनेस के कारण ओलंपिक से अपना नाम वापस ले लिया है. स्पेन के इस खिलाड़ी ने कहा है कि मेरे करियर को लंबा रखने के लिए मुझे फिलहाल आराम की जरूरत है.
****
रोजर फेडरर
स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर टेनिस के मास्टर माने जाते हैं....लेकिन घुटने में चोट की वजह से वे टोक्यो नहीं जा रहे हैं. इससे पहले फ्रेंच ओपन से भी हट गए थे.
****
नेमार
ब्राजील के सुपरस्टार फुटबॉलर नेमार भी इस साल टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं होंगे. ओलंपिक के लिए घोषित टीम में उनका नाम नहीं हैं. ब्राजील के फेडरेशन का कहना है कि नेमार ने कोपा अमेरिका में अपनी जिम्मेदारी निभा दी है.
****
सेरेना विलियम्स
अमेरिका की इस सुपर स्टार खिलाड़ी को भी इस बार लोग टोक्यो में नहीं देख पाएंगे. हालांकि 39 साल की सेरेना ने इसकी पुख्ता वजह नहीं बताई है.
*************
सायना नेहवाल
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल का आखिरी ओलिंपिक खेलने का सपना टूट गया. वे ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं.
********
मोहम्मद "मो" फराह
इस बार दुनिया टोक्यो में ब्रिटेन के स्टार धावक मोहम्मद फराह को भी एक्शन में नहीं देख सकेगी. अपना आखिरी ओलंपिक खेलने का फराह का सपना इसलिए टूट गया क्योंकि वे क्वालीफाई ही नहीं कर पाए.
******
क्रिस्टियन कोलमैन
सौ मीटर के विश्व चैंपियन क्रिस्टियन कोलमैन भी इस बार टोक्यो ओलंपिक में फर्राटा भरते नहीं दिखेंगे. इसके पीछे की वजह उन पर दो साल प्रतिबंध लगना है. डोपिंग नियंत्रण से जुड़े तीन नियमों का उल्लंघन करने की वजह से उनपर ये बैन लगा है.