टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में शनिवार को भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ( Aditi Ashok) बेहद मामूली अंतर से मेडल (Medal) से चूक गईं. उन्होंने 1 स्ट्रोक से मेडल मिस किया. उनके पास मेडल जीतकर इतिहास रचने का बेहतरीन मौका था. कुल 4 दिन में होने वाले 4 राउंड में से 3 राउंड तक वे दूसरे स्थान पर रही थीं. शनिवार को अदिति के लिए चौथा दिन यानी अंतिम राउंड उतार-चढ़ाव भरा रहा.
India vs England: जेम्स एंडरसन का नया कीर्तिमान, राहुल को आउट कर तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
अदिति ने 16वें होल पर पार बनाया.17वें होल में न्यूजीलैंड की लीडिया को ने बर्डी लगाकर फिर से अदिति को पीछे छोड़ दिया. अदिति महज कुछ सेंटीमीटर से बर्डी चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. जबकि लीडियो ने बढ़त बनाते हुए तीसरा स्थान बरकरार रखा. अमेरिका की नेली कोर्डा पहले और जापान की इनामी मोने दूसरे स्थान पर रहीं.
जानिए कैसे होती है गोल्फ की स्कोरिंग
एक स्टैंडर्ड गोल्फ कोर्स में 18 होल होते हैं. 18 होल के लिए कुल 71 शॉट निर्धारित होते हैं
अगर किसी होल के लिए 4 शॉट निर्धारित हैं और खिलाड़ी 4 शॉट में ही उसमें गेंद डालता है तो उसे पार स्कोर कहते हैं. अगर वह 3 शॉट में गेंद डाल देता है तो उसे बर्डी कहते हैं.
अगर वह 4 शॉट के होल के लिए 2 शॉट ही लेता है तो उसे ईगल कहा जाता है.
अगर कोई खिलाड़ी तय शॉट से एक ज्यादा शॉट में गेंद डालता है तो इसे बॉगी कहते हैं. दो शॉट ज्यादा लेने पर डबल बॉगी होती है.