भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक (Aditi Ashok) टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रचने से चूक गईं. अदिति भले पदक (Medal) से चूक गईं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उनके खेल की प्रशंसा की है.
Tokyo Olympics: कांस्य पदक से चूकीं अदिति अशोक, 1 स्ट्रोक से मेडल किया मिस
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, अच्छा खेलीं, अदिति अशोक! भारत की एक और बेटी ने पहचान बनाई! आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने भारतीय गोल्फ नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला है. प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई.'
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट किया,' आपने टोक्यो ओलंपिक के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है. पदक से दूर रह गईं., लेकिन आप किसी भी भारतीय से कहीं आगे निकल गई हैं. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.'
वहीं पूर्व गोल्फर जीव मिल्खा सिंह ने कहा कि उन्होंने युवा खिलाड़ियों को बड़ी उम्मीदें दी हैं. इससे भारतीय गोल्फ को काफी बढ़ावा मिलेगा.