तीरंदाज ( Archer) अतनु दास (Atanu Das) का टोक्यो ओलिंपिक का सफर प्री क्वार्टरफाइनल में खत्म हो गया. अतनु को प्री-क्वार्टर फाइनल में मेजबान जापान के ताकाहारू फुरुकावा (Takaharu furukawa) से 4-6 से हार मिली. अतनु पहली सीरीज में 27-25 से हार गए. दूसरी सीरीज में दोनों के बीच मुकाबला 28-28 से बराबर रहा. अतनु ने दूसरी सीरीज में 10, 9, 9 अंक बनाए. अतनु ने तीसरी सीरीज में 28-27 से जीत हासिल की. इसके बाद चौथा सेट फिर से 28-28 से बराबर रहा जबकि आखिरी सेट में अतनु को 26-27 से हार का सामना करना पड़ा.
महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन, साउथ अफ्रीका को दी मात
अतनु के हार के साथ ही तीरंदाजी के सभी खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं. पुरुष व्यक्तिगत इवेंट में सिर्फ अतनु दास ही प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच सके थे. तरुणदीप राय और प्रवीण जाधव राउंड-32 में ही हारकर बाहर हो गए थे.