Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने पटकनी दी है. ग्रुप स्टेज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7-1 से करारी हार मिली है. पहला मैच जीत चुकी भारतीय टीम के लिए ये हार पचा पाना आसान नहीं होगा.
गेम की शुरूआत से ही वर्ल्ड की नंबर वन टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपने इरादे साफ कर दिए थे. फर्स्ट क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया ने 10वें मिनट पर पहला गोल दागा और फिर दूसरे क्वार्टर में उन्होंने तीन गोल दागते हुए 4-0 की बढ़त हासिल कर ली.
भारतीय टीम ने लगातार गलतियां की और पेनल्टी कॉर्नर विपक्षी टीम को दिए और तो और पेनल्टी कॉर्नर पर भारतीय टीम का डिफेंस भी अच्छा नहीं रहा और ऑस्ट्रेलिया ने लगातार गोल दागे. तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में दिलप्रीत सिंह ने गोल दागकर भारत की वापसी की उम्मीद जगाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं दिया.
तीसरा क्वार्टर खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 6-1 हो चुकी थी. इसके बाद यही उम्मीद की जा रही थी कि भारत किसी तरह सम्मान बचा ले जाए, लेकिन चौथे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक और गोल हुआ जिसके बाद स्कोर 7-1 हो गया और भारतीय टीम एकतरफा मुकाबले में हार गई.
Tokyo Olympics: मैरीकॉम की शानदार शुरुआत, पहले दौर में दर्ज की आसान जीत