Tokyo Olympics में सुपर संडे के दिन इंडियन एथलीट्स किन इवेंट्स में अपने विरोधियों को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे. आइए जानते हैं.
बैडमिंटन: महिला सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल मैच
पीवी सिंधु Vs He Bingjiao, चीन
रविवार, 1 अगस्त
5 PM IST
हॉकी: पुरुष क्वार्टर फाइनल
भारत Vs ग्रेट ब्रिटेन
रविवार, 1 अगस्त
5:30 PM IST
बॉक्सिंग: मेन्स सुपर हैवीवेट क्वार्टर फाइनल
सतीश कुमार Vs Bakhodir Jalolov, उज्बेकिस्तान
रविवार, 1 अगस्त
9:30 AM IST
सतीश अगर ये मैच जीत जाते हैं तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर लेंगे. हालांकि मुकाबले से पहले सतीश कुमार को 7 टांके लगे हैं. उन्हें जमैका के रिकार्डो ब्राउन के खिलाफ प्री-क्वार्टर मैच में ठुड्डी और दाहिनी आंख पर गहरा कट लग गया था.