मंगलवार को Tokyo Olympics में होगा भारत का 'मंगल'
उम्मीदों की पिस्टल से सोने पर निशाना साधेंगे भारतीय शूटर्स
वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू की 'चांदी' के बाद भारत को अब तक Tokyo Olympics से कोई और मेडल नहीं मिला है. शूटिंग सिंगल्स से लेकर तीरंदाजी और टेबल टेनिस तक... कई मेडल इवेंट्स में भारत को निराशा हाथ लगी.
मंगलवार का दिन भारत के लिए काफी अहम है. इस दिन शूटिंग का मिक्स्ड इवेंट है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड बेजोड़ है. 135 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों और दुआओं के साथ टोक्यो ओलंपिक में भारत की गोल्डन जोड़ी सौरभ चौधरी और मनु भाकर मंगलवार को फिर मैदान में होंगे.
व्यक्तिगत शूटिंग इवेंट में भले ही दोनों दिग्गज पदक से चूक गए हों, लेकिन अब देशवासियों की निगाहें मंगलवार को होने वाले मिक्स्ड डबल इवेंट पर टिकी हैं. मनु भाकर और सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड के प्रबल दावेदार क्यों हैं, आइए जानते हैं.
- ये जोड़ी साल 2019 से साथ है
- इस जोड़ी ने वर्ल्ड कप में 5 बार गोल्ड मेडल जीता है
मंगलवार को शूटिंग इवेंट की शुरुआत सुबह साढ़े पांच बजे से होगी जिसमें पहला इवेंट सौरभ चौधरी और मनु भाकर का ही है.
10 मीटर एयर राइफल में भी मेडल की उम्मीद
10 मीटर एयर पिस्टल की ही तरह 10 मीटर एयर राइफल में भी भारत का टारगेट गोल्ड ही है. क्योंकि यहां
- दुनिया की नंबर-1 शूटर एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी मिक्स्ड इवेंट में धमाल मचाने को तैयार है.
- इस जोड़ी ने हाल ही में नई दिल्ली में हुए शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर विरोधियों को भौचक्का कर दिया था.
अब भारत की इस करिशमाई जोड़ी की नजरें टोक्यो में गोल्ड को साधने पर हैं.
देश को उम्मीद है कि व्यक्तिगत मुकाबले में जो कमी रह गई थी, उसकी भरपाई भारतीय शूटर्स सोने पर निशाना लगाकर करेंगे.