टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) की ट्रैक पर भारतीय स्प्रिन्टर दुती चंद (Dutee Chand) को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी है. दुती महिलाओं की 200 मीटर रेस (Women’s 200 meter) के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी हैं. हालांकि, हीट में दौड़ते हुए दुती चंद ने सीजन का अपना बेस्ट समय निकाला. बावजूद इसके वो सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. दुती चंद ने हीट नंबर फोर में अपनी रेस पूरी की, जिसमें वो आखिरी पायदान पर रहीं. भारतीय स्प्रिंटर ने अपनी 200 मीटर की रेस 23.85 सेकेंड में पूरी की.
इससे पहले दुती चंद महिलाओं के 100 मीटर की रेस के सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं थी. वहां वो 8 धावकों के बीच 7वें नंबर पर रहीं थीं.