मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) का नाम आज पूरे हिंदुस्तान में गूंज रहा है. टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं के 49 किलोग्राम भार वर्ग में 202 किलो का कुल वजन उठाकर भारत की झोली में सिल्वर मेडल डाला है. मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने के बाद राष्ट्रपति (President) रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) ने उन्हें बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा- “भारोत्तोलन में रजत पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के लिए पदक तालिका की शुरुआत करने के लिए मीराबाई चानू को हार्दिक बधाई.”
जबकि पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- "इससे सुखद शुरुआत नहीं हो सकती. मीराबाई चानू का शानदार प्रदर्शन. भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई. उनकी सफलता हर भारतीय को प्रेरित करती है."
वहीं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी मीराबाई को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत का पहले दिन का पहला पदक. मीराबाई चानू ने महिलाओं की 49 किग्रा भारात्तोलन स्पर्धा में रजत पदक जीता. भारत को तुम पर गर्व है मीरा. ’’
वहीं सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग समेत कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों ने भी उन्हें बधाई दी है. सचिन ने लिखा कि आपने हम सभी का गौरव बढ़ाया है. चोट लगने के बाद आपने जिस तरह वापसी की वो पर खिलाड़ी के लिये प्रेरणादायक है.