PM Modi Talks to Hockey Girls: पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टोक्यो ओलिंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रही भारतीय महिला हॉकी टीम (Tokyo Olympics) से फोन पर बात की. रानी रामपाल की अगुआई वाली टीम से बात करते हुए पीएम ने महिला हॉकी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया (Indian Women's Hockey Team). उन्होंने कांस्य पदक के लिए हुए मैच में ब्रिटेन से मिली हार के बाद दुखी प्लेयर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा- 'रोइए मत, आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है.'
पीएम ने जब महिला हॉकी टीम को फोन किया तो कप्तान रानी रामपाल ने उन्हें नमस्कार किया. रानी ने हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद भी दिया. पीएम मोदी ने चोटिल खिलाड़ी नवनीत का भी हालचाल पूछा. साथ ही पीएम ने कोच और सपोर्टिंग स्टाफ से भी बात की और कहा कि आप सभी ने अपनी ओर से हरसंभव प्रयास किया.