Ravi Dahiya. ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय पहलवान. Tokyo Olympics में 57 kg फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में रवि दहिया ने दो बार के वर्ल्ड चैंपियन रूस के जावुर युगुऐव को कड़ी टक्कर दी. हालांकि वो अपना गोल्ड मेडल पक्का नहीं कर पाए और रुस के युगुऐव ने 7-4 से मैच जीत लिया.
रवि दहरिया टोक्यो ओलंपिक में भले ही एक नया इतिहास रचने से चूक गए हों लेकिन वो ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के दूसरे पहलवान जरूर बन गए हैं. इससे पहले सुशील कुमार 2012 ओलंपिक के फाइनल में पहुंच कर सिल्वर मेडल जीत चुके हैं.
रवि दहिया ने अपनी जीत को भारत के डॉक्टर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित किया है. जिन्होंने कोरोना काल में देश के करोड़ों लोगों की जान बचाई. वहीं, इस ऐतिहासिक जीत के लिए रवि दहिया को पीएम मोदी ने फोन कर बधाई दी और उनके कोच से भी बात की.
फाइनल मुकाबले की हाइलाइट्स पर नजर डालें तो पहले राउंड में रुस के पहलवान 4-2 से आगे थे. इसके बाद दूसरे राउंड में रूस के जावुर युगुऐव ने 7-4 से मुकाबला जीत लिया.