Tokyo Olympics में पांच अगस्त यानि गुरुवार को भारतीय एथलीट्स किन इवेंट्स में अपने प्रतिद्वंदियों को धूल चटाने उतरेंगे. आइए जानते हैं.
हॉकी, मेंस ब्रॉन्ज मेडल मैच
भारत Vs जर्मनी
सुबह 7:00 बजे
कुश्ती, विमेन्स फ्री स्टाइल 57kg Repechage
अंशु मलिक
सुबह 7:37 बजे
कुश्ती, विमेन्स फ्री स्टाइल 53kg 1/8 फाइनल
विनेश फोगाट
सुबह 8:00 बजे
कुश्ती, मेंस फ्री स्टाइल 57kg, फाइनल
रवि दहिया
शाम 4:20 बजे
कुश्ती, मेंस फ्री स्टाइल 86kg, ब्रॉन्ज मेडल मैच
दीपक पूनिया
शाम 4:40 बजे