भारत की महिला हॉकी टीम (Women's Hockey Team) का टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में पदक जीतने का सपना टूट गया है. शुक्रवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल (Bronze Medal) मुकाबले में भारत को रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से मात दी. भारत के लिए गुरजीत कौर ने सबसे ज्यादा दो गोल किए. गुरजीत के अलावा वंदना कटारिया ने 29वें मिनट में स्कोर किया. वहीं ग्रेट ब्रिटेन के लिए इलेना रायर ने 16वें, सारा रॉबर्टसन ने 24वें, होली पियरने वेब ने 35वें और ग्रेस बाल्सडन ने 48वें मिनट में गोल दागे.
मैच में 2-0 से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए पांच मिनट के अंदर तीन गोल दाग दिए. लेकिन तीसरे और चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. हालांकि टीम इंडिया ने इस पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया. वह पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची थी. इन बेटियों पर देश को गर्व है और ऐसा ही प्रदर्शन उनका जारी रहा था तो वो दिन दूर नहीं जब ये टीम ओलंपिक में पोडियम फिनिश करेगी.