Tokyo Olympics में भारत को सिल्वर मेडल दिलवाने वाले पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) पर अब सरकार इनामों की बरसात करेगी. हरियाणा सरकार ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. रवि दहिया को हरियाणा सरकार क्या-क्या इनाम देगी. जानिए-
रवि दहिया को मिलेंगे 'मनोहर' इनाम
रवि दहिया को 4 करोड़ रुपए देगी हरियाणा सरकार
क्लास वन कैटेगरी की जॉब रवि दहिया को देने का ऐलान किया गया
आधी कीमत पर प्लॉट देने की भी घोषणा
रवि के गांव नाहरी में कुश्ती के लिए एक इंडोर स्टेडियम बनवाया जाएगा
वहीं, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी में शामिल हरियाणा के दो खिलाड़ियों के लिए भी हरियाणा सरकार ने बड़े ऐलान किए हैं.
हॉकी प्लेयर्स पर भी सरकार मेहरबान
हॉकी प्लेयर सुरेंद्र कुमार और सुमित कुमार को ढाई-ढाई करोड़ रुपए देगी हरियाणा सरकार
दोनों खिलाड़ियों को ग्रुप बी सीनियर कोच की नौकरी दी जाएगी
सस्ती दर पर जमीन भी मुहैया कराई जाएगी