टोक्यो पैरालंपिक में कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है. एसएल6 क्लास फाइनल में कृष्णा नागर ने हांगकांग के चु मान केइ को कड़े मुकाबले में 21-17, 16-21, 21-17 को हराया. टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में यह भारत का 5वां गोल्ड मेडल है.
वहीं टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में बैडमिंटन में यह भारत का चौथा पदक है. कृष्णा से पहले बैडमिंटन में प्रमोद भगत (Pramod Bhagat) गोल्ड, सुहास यतिराज (Suhas Yathiraj) सिल्वर और मनोज सरकार (Manoj Sarkar) ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं.