बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे और उनकी निशाने पर रही राज्य की ममता बनर्जी सरकार. मालदा में रोड शो की शुरुआत के बाद नड्डा ने रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो गई है और ये परिवर्तन सिर्फ सरकार का परिवर्तन नहीं बल्कि ये परिवर्तन विचार का परिवर्तन है. नड्डा बोले कि 10 साल पहले मां, माटी, मानुष के नाम पर ममता दीदी ने यहां सरकार बनाई थी लेकिन 10 साल से राज्य में टोलाबाजी, तुष्टिकरण और तानाशाही विराजमान हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि ममता बनर्जी ने कई केंद्रीय योजनाओं को प्रदेश में लागू नहीं किया लेकिन मई के बाद बंगाल में सबकुछ होगा.