Satyameva Jayate 2 Trailer: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म में जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं अगर बात करें ट्रेलर की तो 3 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो में जॉन का दमदार अंदाज देखने को मिल रहा है.
ट्रेलर में जॉन अब्राहम एक्टिंग मोड में नजर आ रहे हैं. वहीं, दिव्या उनका बखूबी साथ दे रही हैं. इसके अलावा पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी नोरा फतेही एक जोरदार डांस नंबर में दिखेंगी. फिल्म में जॉन एक पुलिस वाले का रोल निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर देख कर लग रहा है कि यह फिल्म एक्शन से भरपूर है. फिल्म के पहले पार्ट की तरह, दूसरा भाग भी भारत में भ्रष्टाचार के मुद्दे से संबंधित है. देशभक्ति पर बनी ये फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : 67th National Film Awards : कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस, रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड