Sanak Trailer Launch: विद्युत जामवाल की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'सनक' (Sanak Trailer) का ट्रेलर लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म का ट्रेलर काफी इंटरेस्टिंग है जो फैंस को पसंद आ रहा है. ट्रेलर में इमोशनल और दमदार एक्शन का बढ़िया मिक्स है. लगभग 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) और उनकी पत्नी से होती है.
उनकी पत्नी का दिल का ऑपरेशन होने वाला है और उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया जा रहा है. इसी दौरान कुछ हथियारबंद लोग उस अस्पताल में घुस आते हैं. विद्युत अपनी पत्नी तक पहुंचने और लोगों को बचाने की कोशिश करते हुए दिखाई देते हैं. ट्रेलर में नेहा धूपिया (Neha Dhupia) को भी दिखाया गया है. वह एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं और सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिश करती नजर आती हैं.
बता दें कि ये फिल्म 15 अक्टूबर 2021 को ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें : इतिहास रचने जा रहा रूस, Space में सुनाई देगा, 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन'