इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में टेस्ट मैच शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोंस को श्रद्धांजलि दी गई. जोंस की पत्नी ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर लगे स्टंप्स के ऊपर उनकी ऑस्ट्रेलियाई टीम की ‘बैगी ग्रीन कैप’, उनका बल्ला और चश्मे रखे गए. जोंस की फैमिली के लोगों ने टीब्रेक के दौरान दौरान आयोजित विदाई कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. इसी साल सितंबर महीने में जोंस का निधन हुआ था.