Pegasus hacking मामले में सरकार के खिलाफ TMC की नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है. इस मामले से आहत TMC ने संसद (Parliament) नहीं चलने देने का ऐलान किया है. पार्टी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे से इतर कोरोना के मामले पर राजनीति करने का प्रयास कर रही है. पार्टी बोली कि जब तक इस मुद्दे पर सरकार खुली चर्चा को तैयार नहीं होती तब तक वो संसद को चलने नहीं देंगे.
पार्टी की नाराजगी सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikar) को लेकर भी है. दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के ऑफिस से किए गए सभी फोन कॉल्स का रिकॉर्ड है. अधिकारी के इस बयान ने TMC के पारे को और चढ़ा दिया है और पार्टी इस पर कड़ा रुख अपनाए हुए है.
यह भी पढ़ें: Pegasus in Parliament: संसद में जासूसी पर विपक्ष का हंगामा, Cong और शिवसेना ने JPC से जांच की रखी मांग