त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो लोगों से पूछेंगे कि उन्हें सीएम रहना चाहिए या नही?
मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मैं 13 दिसंबर को विवेकानंद मैदान जाऊंगा और त्रिपुरा के लोगों को वहां आने को कहूंगा और पूछंगा कि क्या मुझे सीएम के रूप में रहना चाहिए. अगर लोग मेरा समर्थन नहीं करते हैं, तो मैं पार्टी हाईकमान को सूचित करूंगा. दरअसल, रविवार को त्रिपुरा भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विनोद कुमार सोनकर की यात्रा के दौरान लोगों ने 'बिप्लब हटाओ, बीजेपी बचाओ' के नारे लगाए थे.