पश्चिम बंगाल(West Bengal) के बाद अब त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) के बीच नया सियासी रणक्षेत्र बन कर उभर रहा है. त्रिपुरा पुलिस ने तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी समेत पांच नेताओं के खिलाफ़ खोवाई थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है उनमें टीएमसी सांसद डोला सेन, कुणाल घोष, मंत्री ब्रात्य बसु, सुबल भौमिक और प्रकाश चंद्र दास के नाम शामिल हैं. इन पर सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है, दूसरी ओर कुणाल घोष ने ट्वीट कर इसे साजिश करार देते हुए हमला करने वाले नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है.
इस प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार सुबह 14 तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद ब्रत्य बसु और सांसद डोला सेन की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक समूह खोवाई थाने पहुंचा. इसके तुरंत बाद ही अभिषेक बनर्जी भी थाने पहुंच गए और आरोप है कि टीएमसी नेताओं ने एडिश्नल एसपी और दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ खराब व्यवहार किया. दरअसल पिछले हफ्ते अभिषेक बनर्जी और टीएमसी नेताओं पर त्रिपुरा में अलग- अलग जगह हमला किया गया था, जिसे लेकर ममता ने आरोप लगाया था कि ये हमले अमित शाह के निर्देश पर किए गए थे.