NCB Arrest Gaurav Dixit: TV एक्टर गौरव दीक्षित को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB ने ड्रग्स केस में शुक्रवार को गिरफ्तार किया. अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गौरव को गिरफ्तार किया गया है.
समाचार एजेंसी ANI के मुतबिक NCB ने बताया कि गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया गया है. उनके घर से छापेमारी में MD और चरस मिला है. अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में उनका नाम सामने आया.
बता दें ड्रग्स केस में NCB ने मार्च के महीने में अभिनेता एजाज खान को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद अभिनेता एजाज खान का नाम सामने आया था. एजाज खान पर बटाटा गैंग का ही हिस्सा होने का आरोप है.
ये भी पढ़ें : शिबानी दांडेकर ने गर्दन पर गुदवाया बॉयफ्रेंड Farhan Akhtar के नाम का टैटू