माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और केंद्र सरकार के बीच तनातनी की खबरें अभी पुरानी नहीं हुई हैं कि सोमवार को एकाएक खबर आई कि आईटी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रेशखर (Rajeev Chandrashekhar) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया.
हालांकि बाद में उसे रिस्टोर कर दिया गया. ब्लू टिक हटने के पीछे ट्विटर ने कहा कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर उनके हैंडल का ना बदलना इसका एक कारण हो सकता है.
ये पहली बार नहीं है कि ट्विटर पर किसी नेता का ब्लू टिक हटा हो. इससे पहले देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के अकाउंट से ट्विटर ने ब्लू टिक हटा दिया था, बाद में उनके अकाउंट पर भी ब्लूटिक रिस्टोर कर दिया गया. ऐसा ही कुछ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के दूसरे कई नेताओं के साथ हुआ था लेकिन बाद में उसकी भी बहाली कर दी गई.
इस बीच ट्विटर ने अपनी भारत पारदर्शिता रिपोर्ट जारी की, जिसके मुताबिक जुलाई 2021 की रिपोर्ट में लिखा है कि उसे 94 शिकायतें मिलीं और 26 मई से 25 जून के दौरान उसने 133 यूआरएल पर कार्रवाई भी की है.
यह भी पढ़ें | China Aggression: दलाई लामा के जन्मदिन पर लद्दाख में चीन की हिमाकत, PLA ने लहराए झंडे और बैनर