कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने और पार्टी के तमाम अकाउंट्स को लॉक करने को लेकर एक बार फिर ट्विटर पर बरसे हैं. उन्होंने बकायदा वीडियो संदेश (Video Message) जारी कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि ट्विटर (Twitter) एक कंपनी के तौर पर देश की राजनीति को तय करने का काम कर रहा है.
राहुल ने अपने वीडियो में कहा है कि यह सिर्फ मुझ पर हमला या चुप कराने की बात नहीं है. यह देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला (Attack on Democracy) है. उन्होंने कहा कि मेरे 19 से 20 मिलियन के करीब फॉलोअर्स (Followers) थे और आप उन्हें अपनी राय व्यक्त करने से रोक रहे हैं. आप यह क्या कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा, 'इस हरकत से ट्विटर ने यह साबित किया है कि वह न्यूट्रल प्लेटफॉर्म (Neutral Platform) नहीं है निवेशकों के लिए यह खतरनाक चीज है क्योंकि राजनीतिक मुकाबले में किसी की साइड लेना ट्विटर के लिए गलत अंजाम वाला हो सकता है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. हमें संसद में भी बोलने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया पर नियंत्रण है. मैं मानता हूं कि एक उम्मीद की किरण थी, जहां हम ट्वीट के जरिए अपनी बात रख सकते थे. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. यह पक्षपाती प्लेटफॉर्म है और यह वही सुनता है, जो मौजूदा सरकार कहती है. उन्होंने पूछा कि क्या हम अपनी राजनीति को खुद डिफाइन करना चाहते हैं या फिर कंपनियां ऐसा करना चाहती हैं.