पश्चिम बंगाल में मंगलवार को प्रस्तावित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की दो रैलियों को रद्द कर दिया गया है. बीजेपी ने इसके पीछे दलील दी है कि नड्डा को एक अति-महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली में मौजूद रहना है जिसके चलते इन रैलियों को रद्द किया गया है. नड्डा की ये दोनों रैलिया हुगली जिले के श्रीरामपुर और चुंचुरा में होनी थीं. वहीं दूसरी तरफ रैली रद्द किए जाने को लेकर बीजेपी की तरफ से दिया गया तर्क TMC के गले नहीं उतर रहा है. TMC का कहना है कि नड्डा की रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है और इसी बात का डर हुगली में भी था, तभी ये दोनों रैलियां कैंसिल की गईं.