विपक्ष खासतौर से कांग्रेस एक अर्से से (Opposition Against Modi Government) मोदी सरकार के खिलाफ़ लगातार एकजुटता की कोशिशों में लगा है, ऐसी ही एक कोशिश सोमवार को कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) की ओर से आयोजित किए गए एक डिनर पार्टी में भी दिखाई दी. मौका कपिल सिब्बल के जन्मदिन का था और इसे लेकर आयोजित की गई डिनर पार्टी में सिब्बल ने विपक्ष के तमाम नेताओं को न्योता दिया था, हालांकि इस डिनर पार्टी का आयोजन कांग्रेस के उस धड़े ने किया था जिसे जी-23 के नाम से जाना जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डिनर में 17 विपक्षी दलों के 45 नेता शामिल हुए थे, यहां वो विपक्षी नेता भी पहुंचे जो आमतौर पर विपक्षी पाले में दिखाई नहीं देते, शामिल होने वाले दलों में कांग्रेस के अलावा टीएमसी, एनसीपी, टीडीपी, आरजेडी, टीआरएस, अकाली डीएमके, एसपी, सीपीआई, आप, नेशनल कॉन्फ्रेंस और आरएलडी जैसे दल शामिल थे.
डिनर में शामिल होने वाले नेताओं में पी चिदंबरम, आनंद शर्मा,लालू प्रसाद यादव, रामगोपाल यादव, डेरेक ओ ब्रायन, डी राजा, सीताराम येचुरी, संजय राउत, नरेश गुजराल समेत कई दूसरे बड़े नेता शामिल थे .माना जा रहा है कि इस डिनर पार्टी के दो मकसद थे, एक केंद्र की मोदी सरकार को विपक्ष की ताकत महसूस करवाना, दूसरा ऐसा करके जी 23 के नेता अपनी पार्टी को भी ये बताना चाहते थे, कि उनका राजनीतिक रसूख क्या है.बता दें कि पिछले साल अगस्त के पहले हफ्ते में ही कांग्रेस के 23 सीनियर नेताओं ने पार्टी की कार्यशैली, संस्कृति व हाईकमान को लेकर सवाल उठाते हुए एक खत लिखा था.सवाल उठाने वालों में गुलाम नबी आज़ाद आजाद, सिब्बल, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, भूपेंद्र हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण व लवली जैसे नेता शामिल थे.