रविवार को TMC सांसद डोला सेन (TMC MP Dola Sen) के काफिले पर हमला हो गया. हमला उस वक्त हो गया जब वे स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर दक्षिण त्रिपुरा (Tripura) जिले के बेलोनिया टाउन में तिरंगा फहराने गई थीं. डोला सेन पर बेलोनिया के अलावा समरूम में भी हमला किया गया. खबर है कि TMC सांसद अपरूपा पोद्दार (Aparupa Poddar) पर भी हमला किया गया है. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल व्यक्ति पोद्दार का सहयोगी है. डोला का आरोप है कि हमले के दौरान पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही. तस्वीरों में आप देख सकते हैं काफिले की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा और तस्वीरों में शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi का ट्विटर अकाउंट Unlock, कल ही हुआ था इंडिया हेड का ट्रांसफर
कुछ दिनों पहले भी त्रिपुरा में TMC सांसद और CM ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर हमले की खबर आई थी. ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कहने पर BJP के लोग TMC सांसदों को निशाना बना रहे हैं.