भारतीय रेस वॉकर अमित खत्री (Amit Khatri) ने विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप (World Athletics U20 Championships) में सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतकर इतिहास रच दिया है. नैरोबी में खेले जा रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स अंडर-20 चैंपियनशिप में शनिवार को अमित ने यह मुकाम हासिल किया. अमित ने 10 किलोमीटर की पैदल दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन करने का काम किया है.
Muttiah Muralitharan: मुरलीधरन का खुलासा- सचिन से नहीं बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से लगता था डर...
न्यूज एजेंसी आईएएनएस में छपी खबर के मुताबिक अमित खत्री ने 42:17.94 मिनट के समय के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया. केन्या के हेरिस्टोन वान्योनी ने गोल्ड मेडल और स्पेन के पॉल मैकग्राथ ने कांस्य पदक जीता. बता दें कि यह इस टूर्नामेंट में भारत का दूसरा मेडल है. इससे पहले भारतीय टीम ने 4x400 मीटर की मिक्स्ड टीम इवेंट रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.