महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने भाजपा और संघ को देशभक्ति के मुद्दे पर खूब खरी खोटी सुनाई. सदन में उन्होंने कहा कि सिर्फ भारत माता की जय का नारा लगा देने से कोई देशभक्त नहीं बन जाता. उद्धव बोले कि आजादी की लड़ाई के वक्त शिवसेना नहीं थी, लेकिन RSS तो था, फिर भी उसने आजादी की लड़ाई में शिरकत नहीं की और अब देशभक्ति का ढिंढोरा पीट रहे हैं. उद्धव ने कहा कि बीजेपी हमे हिंदुत्व ना सिखाए, भाजपा का हिंदुत्व तब कहां चला गया था जब बाबरी मस्जिद गिराई गई थी, तब बाला साहेब ने जिम्मेदारी ली थी बाकी लोग कहीं नजर नहीं आ रहे थे. उन्होंने कहा कि फैसला सुप्रीम कोर्ट ने दिया और अब राम मंदिर खड़ा करने के लिए ये लोगों से पैसे मांग रहे हैं. मोटेरा स्टेडियम का नाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम रखने पर भी उद्धव ने तंज कसा.