Uddhav Thackeray ने मंगलवार को उन तमाम अटकलों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि शिवसेना (ShivSena) एक बार फिर बीजेपी (BJP) के साथ हाथ मिला सकती है. मीडिया से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि मैं अभी भी अजित पवार और बालासाहेब थोराट के साथ बैठा हूं. मैं कहीं नहीं जा रहा.
दरअसल पहले संजय राउत (Sanjay Raut) का बीजेपी को लेकर दिया गया बयान और फिर देवेंद्र फडणवीस की कही बातों से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शिवसेना और बीजेपी के बीच पर्दे के पीछे कुछ पक रहा है लेकिन उद्धव के इस ताजा बयान ने ऐसी तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.