काइलन एमबापे (kylian mbappe) के दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल के फर्स्ट लेग में मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख (Bayern) को 3-2 से हरा दिया है. एमबापे ने मैच के तीसरे और 68वें मिनट में गोल दागा. जिससे फ्रेंच चैंपियन ने पिछले साल के फाइनल में बायर्न के हाथों 0-1 की हार का बदला चुकता किया. विजेता टीम के लिए एमबापे के अलावा मारक्विन्होस ने भी एक गोल दागा. बायर्न की ओर से चोपो मोटिंग और थॉमस मुलर ने गोल दागे. दोनों टीमों के बीच सेकेंड लेग का मुकाबला अगले हफ्ते पेरिस में खेला जाएगा.