करिश्माई फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने एक बार फिर आखिरी मिनटों में गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ( Man Utd) को जीत दिला दी. रोनाल्डो द्वारा 95वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत चैंपियंस लीग (Champions League) ग्रुप एफ के मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने विलारियल (Villareal) को 2-1 से हराया.
IPL 2021: टॉप पर काबिज CSK का खेल बिगाड़ने उतरेगी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी SRH की टीम
विलारियल के लिए पाको अलकसर ने गोल कर टीम को मैच में बढ़त दिलाई. जिसके बाद मैनचेस्टर के डिफेंडर एलेक्स टेलास ने शानदार गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया. वहीं रोनाल्डो ने स्टॉपेज टाईम से ठीक पहले गोल दागकर टीम को मुकाबले में रोमांचक जीत दिला दी. इस जीत के साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के 2 मैच में 3 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप एफ की अंक तालिका में तीसरे नंबर पहुंच गई है.
वहीं मैच में उतरने के साथ ही रोनाल्डो ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग में सर्वाधिक 178 मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने इस मामले में रियाल मेड्रिड के पूर्व कप्तान इकेर कैसिलास को पीछे छोड़ दिया. कैसिलास ने 177 मैचों में हिस्सा लिया था.