फुटबॉल का मिनी विश्व कप यानी यूरो कप (Euro Cup) का शुक्रवार से आगाज हो रहा है. पहली बार 11 देशों में आयोजित होनेवाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार रात 12.30 बजे तुर्की (Turkey)और इटली ( Italy) के बीच होनेवाले मैच से होगा. इस बार गत चैंपियन पुर्तगाल जहां खिताब बचाने उतरेगा, वहीं विश्व चैंपियन फ्रांस और बेल्जियम खिताब के प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं.
टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की दो टॉप टीमें प्री क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश करेंगी. छह ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली बेस्ट चार टीमें भी प्री क्वॉर्टर में जगह बनाएंगी. बता दें कि जर्मनी और स्पेन ने सबसे ज्यादा 3-3 बार ये टूर्नामेंट जीता. फ्रांस ने 2 बार यूरो कप टाइटल को अपने नाम किया है.