पंजाब कांग्रेस की कप्तानी मिलने के बाद से ही फ्रंटफुट पर खेल रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को अब कांग्रेस ने अल्टीमेटम देकर बैकफुट पर ला दिया है. पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने कहा है कि सिद्धू को अपने सलाहकारों (consultants) को बर्खास्त कर देना चाहिए और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो पार्टी उन्हें बर्खास्त कर देगी.
ये भी पढ़ें: Punjab: कैप्टन को लेकर कांग्रेस का ऐलान- विधानसभा चुनाव में अमरिंदर ही होंगे पार्टी के 'कप्तान'
NDTV से बातचीत में रावत ने पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नए प्रमुख को साफ कह दिया गया है कि यहां यह या वह खेमा नहीं है. सिद्धू के सलाहकारों ने जो बयान दिया है कि उससे न तो पार्टी सहमत है और न ही राज्य के लोग. रावत ने कहा कि इन सलाहकारों को पार्टी द्वारा नियुक्त नहीं किया गया था. हमने सिद्धू से उन्हें बर्खास्त करने के लिए कहा है. अगर सिद्धू ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं करूंगा. हम ऐसे लोग नहीं चाहते जो पार्टी को शर्मिंदा करें.
दरअसल हाल ही में प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर माली सिद्धू की टीम में शामिल हुए थे. दोनों कुछ दिनों से पाकिस्तान और कश्मीर पर अपनी टिप्पणियों से सुर्खियों में हैं.