बिहार की राजधानी पटना में JDU कार्यकारिणी की बैठक के दौरान अचानक बड़ा फैसला लिया गया. सीएम नीतीश ने रविवार को आखिरी समय में अपना फैसला बदलते हुए उमेश कुशवाहा को बिहार जेडीयू के अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दिया. शनिवार तक इस पद के लिए पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह का नाम तय माना जा रहा था. दरअसल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्वास्थ्य कारणों की वजह से पद पर बने रहने में कुछ देर पहले ही असमर्थता जताई थी.