वैसे तो आईपीएल सीजन 14 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) सबसे आखिरी पायदान पर है. मगर एक मामले में टीम का नाम सबसे पहले स्थान पर है. हैदराबाद के लिए डेब्यू मैच में तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने 151 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज गेंद फेंककर ये कारनामा किया. हालांकि कोलकाता (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में उमरान ने 4 ओवर के अपने कोटे से 27 रन लुटाए.
उमरान का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी भावुक होकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके साथी खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि मैच से ठीक पहले, जब उमरान को उनके परिवार वालों ने शुभकामनाएं दी, तो वे काफी भावुक हो गए और रोने लगे. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.