पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने खुलासा किया कि 2019 वर्ल्ड कप के टीम सेलेक्शन से वो नाखुश थे. टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India) से बातचीत में शास्त्री ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में तीन विकेटकीपरों का सेलेक्शन समझ से परे था क्योंकि अंबाती रायडू या श्रेयस अय्यर को टीम में चुना जा सकता था. शास्त्री बोले कि मैंने कभी सेलेक्टर्स के काम में हस्तक्षेप नहीं किया, जब मुझसे सुझाव मांगे गए तभी मैंने कोई प्रतिक्रिया दी. वहीं शास्त्री ने आरोप लगाए कि बतौर कोच रहते हुए मेरे खिलाफ साजिश हुई और BCCI के कुछ लोगों ने पूरी कोशिश की थी कि मुझे कोच पद ना मिले. मालूम हो कि हाल ही में रवि शास्त्री कोच पद से रिटायर हुए थे और उनकी जगह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को हेड कोच की कमान सौंपी गई है.
ये भी देखें । कितना सही है कोहली से वनडे कप्तानी छीन लेने का फैसला, क्या रोहित हैं वर्ल्ड कप दिलाने की गारंटी?