बंगाल में विधानसभा चुनाव (Bengal assembly elections) के बीच कोरोना के मामलों (Corona cases) में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को यहां 7,713 नए मामले सामने आए, जो एक दिन में अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,51,508 हो गई. इसके बावजूद ना तो चुनावी रैलियां रूक रही हैं और ना ही बाकी बचे फेजों को एक साथ कराने पर सहमति बन पाई. . शनिवार को ही पीएम मोदी ने रैलियां की तो रविवार को अमित शाह (Amit Shah) ने पूर्वी बर्धमान और नादियां में रैली और रोड शो (roadshow) किया. बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें बाकी बचे चरणों को एक साथ कराने के मुद्दे पर चर्चा हुई, टीएमसी जहां इसके पक्ष में थी वहीं बीजेपी ने इसका विरोध किया.