पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री पश्चिम बंगाल में हिंसा भड़का रहे हैं. ममता ने कहा कि BJP के लोगों ने बंगाल में आकर कोरोना फैलाया. CM ममता ने कहा कि अब अगर केंद्रीय मंत्री आते हैं, तो उन्हें विशेष उड़ानों के लिए भी RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट लानी पड़ेगी. नियम सभी के लिए समान होना चाहिए. ममता ने कहा कि भाजपा नेताओं के बार-बार यहां आने के कारण राज्य में COVID बढ़ रहा है.
मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर ममता बनर्जी ने PM मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को जो चिट्ठी लिखी थी उसका अब तक जवाब नहीं आया है.