UP Block Pramukh Chunav: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. इस बीच सियासी पारा अपने उफान पर है. प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव में नामांकन के दौरान घटनाओं ने सबको चौंका दिया है.
इसपर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि यूपी में 'हिंसा' का नाम बदलकर 'मास्टरस्ट्रोक' रख दिया गया है. राहुल ने ट्वीट में एक हिंदी अखबार का स्क्रीनशॉट शेयर किया इसका शीर्षक 'उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, महिला से अभद्रता' है.
बता दें कि लगातार दूसरे दिन नामांकन के दौरान अलग अलग जगह पर महिला प्रत्याशी के साथ बदसूलकी के मामले सामने आए हैं. इसपर अब सीएम योगी (CM Yogi) ने भी कड़ा ऐक्शन लेते हुए अधिकारियों को निलंबन के निर्देश दिए.