यूपी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप के बीच पंचायत चुनाव का आखिरी दौर है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से कड़ी फटकार मिलने के बाद आयोग ने गाइडलाइंस जारी
करते हुए चुनावी जिलों के डीएम और एसएसपी को मतदान केंद्रों को लेकर निर्देश दिए हैं.इन निर्देशों के तहत
-बूथ पर मास्क लगाना ज़रूरी होगा
- हाथ सैनेटाइज करने के बाद ही एंट्री
- सब केंद्रों पर थर्मल स्कैनर हो
-बुखार के दौरान वोटिंग के आखिरी घंटों में वोट डालने दिया जाएगा
-सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा
पीठासीन अधिकारी को PPE किट पहनना होगा
सब कर्मचारियों को सैनेटाइजर और ग्लव्स दिए जाएंगे
बता दें कि गुरुवार को पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी फेज में बुलन्दशहर, हापुड़, सम्भल, शाहजंहापुर, अलीगढ़, मथुरा, फरुखाबाद, बांदा, कौशाम्बी, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र और मऊ में वोटिंग है.