उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly election) में किस पार्टी का गठबंधन किससे होगा इसपर चर्चा लगातार जारी है. लेकिन इसी बीच BJP की सहयोगी JDU ने बड़ा एलान किया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनका NDA से एलायंस नहीं होता है तो उनकी पार्टी अलग होकर चुनाव लड़ेगी.
UP चुनाव पर नीतीश कुमार ने कहा कि नेशनल एक्जीक्यूटिव की बैठक में बात उठी थी. हमलोग देख रहे हैं. गठबंधन हो जाए तो ठीक, नहीं तो फिर अकेले भी सब कुछ देखा जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि अभी इस पर विचार चल रहा है. हर राज्य में हमारी उपस्थिति हैं. लोग चाहते हैं हम चुनाव लड़ें.
यह भी पढ़ें । Mamata on Shah: त्रिपुरा में अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला, ममता ने कहा - इसके पीछे अमित शाह
बता दें इससे पहले JDU अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी इसी बात को कहा था. उन्होंने कहा था कि मैंने मणिपुर और UP में पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की है. हम NDA के भागीदारों के साथ चर्चा करेंगे, अगर वे हमें इन राज्यों में भागीदार नहीं बनाते हैं, तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.