Shivsena ने ऐलान किया है कि वो आने वाला यूपी चुनाव (UP Election) लड़ेगी. पार्टी ने घोषणा की है के वो राज्य की सभी 403 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी और उसका प्रयास ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने का होगा. जानकारी के मुताबिक पार्टी संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
बैठक के बाद पार्टी के प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. साथ उन्होंने राज्य सरकार पर ब्राह्मणों के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया. अनिल सिंह बोले कि प्रदेश में शिक्षा और चिकित्सा दोनों की स्थिति चिंताजनक है राज्य की जनता महंगाई और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष को मिला मुद्दा, हार्दिक पटेल ने लगाया प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप