शायर मुनव्वर राना ने योगी (Yogi Adityanath) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बने तो वो यूपी छोड़ कोलकाता (Kolkata) लौट जाएंगे. AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को वोटकटवा बताते हुए राना बोले कि वो मुसलमानों का वोट बांटने के लिए उत्तर प्रदेश आए हैं.
राना ने कहा कि ओवैसी राज्य के मुसलमानों को बरगला रहे हैं और मुस्लिम वोट बैंक काटकर बीजेपी की मदद कर रहे हैं. राना ने आरोप लगाया कि बीजेपी का एक ही काम है मुसलमानों को परेशान करो, चाहे वो धर्मांतरण कानून हो, जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला हो या फिर आतंकवाद के नाम पर गिरफ्तारी.
यह भी पढ़ें । Population Control: शशि थरूर बोले- खास समुदाय को निशाना बनाने के लिए उठ रहा जनसंख्या का मुद्दा